खबर राजस्थान के सीकर से सामने आई है। यहां पर फतेहपुर कस्बे के जयपुर बीकानेर हाइवे पर स्थित एलआईसी ऑफिस में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना में सामने आया है कि चोर तिजोरी में रखे 18.70 लाख रुपये चोरी कर भाग निकले हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सुबह जब सफाईकर्मी सफाई के लिए एलआईसी ऑफिस आया मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा।

जिसके बाद में उसने एक एलआईसी एजेंट को खबर दी। एजेंट ने कोतवाली पुलिस को खबर कर पुलिस को ऑफिस में बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की और पाया की तिजोरी का गेट खुला हुआ है तथा उसके अंदर रखें 18.70 लाख रुपये गायब हैं।

डीवीआर सेटअप भी ले गए चोर

पुलिस ने एलआईसी ऑफिस अंदर जाँच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर की खोजबीन की। लेकिन पुलिस भी हैरान रह गई जब उसने पाया की चोर कैश के साथ में ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद में पुलिस ने थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया की अगुआई में खोजबीन शुरू कर दी है।

मुख्य गेट से अंदर घुसे चोर

अआप्को बता दें कि चोर एलआईसी ऑफिस के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर ऑफिस के अंदर घुसे। इसके लिए उन्होंने ऑफिस परिसर में रखी कैंची तथा गैती का इस्तेमाल किया था।

लेकिन चोरों ने तिजोरी का ताला नहीं तोडा बल्कि इसकी बजाय उन्होंने तिजोरी को खोल कर कैश निकाला था। एलआईसी ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया की तिजोरी को खोलने के लिए दो चाबियां होती हैं। जो की सीनियर ऑफिसर के पास ही होती हैं। एक चाबी लगाने पर लॉक आधा तथा दूसरी चाबी लगाने पर पूरा खुलता है।