Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaकेंद्र सरकार ने इस राज्य के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी, एक...

केंद्र सरकार ने इस राज्य के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी, एक साथ तीन रेलवे लाइनों को दी मंजूरी

हमारी देश की सरकार ने लोगों और देश हित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत की है। जो न केवल समृद्धि को बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि समाज को समृद्ध, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

- Advertisement -

केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने के लिए अपना संकल्प दिखाया है। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना और आधुनिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अधिक संख्या को आत्मनिर्भर बनाना है।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के रूप में व्यापक परिवर्तन की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य अद्यतन और आधुनिक शिक्षा प्रणालियों के माध्यम से नागरिकों को अधिक योग्य और उत्तम नागरिक बनाना है।

- Advertisement -

केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले राजस्थान को तीन नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की सौगात दी थी। ये तीन नई रेल लाइन जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलड़ी है जिनको मंजूरी दी गई है।

इनके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। जयपुर-सवाई माधोपुर के 31.27 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग और 152.77 किमी ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 1268.57 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृत मिल गई है।

बता दें कि इस दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। इसके अलावा चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ में स्थित धार्मिक स्थल, रणथम्भौर में वन्य अभयारण्य और वनस्थली में शैक्षणिक संस्थानों के लिए इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

तो वहीं अजमेर-चंदेरिया 178.20 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग व 212.8 किलोमीटर ट्रैक के लिए 1813.28 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इससे भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग करने वालों और चित्तौड़गढ़ के आसपास स्थित सीमेंट उद्योग करने वालों को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा हो जाएंगे।

इसके अलावा लूनी-समदड़ी-भीलड़ी 278 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग और 315.57 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 3530.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के लोगों को इन तीन नई रेलवे लाइन परियोजनाओं से काफी लाभ मिलने वाला है, जिस कारण इस घोषणा के बाद वहां के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular