Senior Citizen Card: यूँ तो आपने कई सारे कार्ड के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीनियर सिटीजन कार्ड के बारे में बताने वाले है जो आपके दादा जी, दादी जी के काम आ सकती है. आप इस कार्ड के जरिए कई सारे फायदे उठा सकते हैं. दरअसल ये कार्ड 60 साल के ऊपर के लोगों के लिए बनाई जाती है. असल में यह कार्ड भी एक तरह से पहचान कार्ड ही है. इसमें बूढ़े व्यक्तियों को कई तरह की सुख सुविधा दी जाती है. इस कार्ड में सीनियर सिटीजन का ब्लड ग्रुप, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, एलर्जी और अन्य मेडिकेशन डिटेल मिलती है. यही नहीं आपको ट्रेन और बस में भी कई तरह की छूट मिलती है.

सीनियर कार्ड राज्य सरकार दवारा बनाई जाती है. बस इसके लिए आपको राज्य सरकार के वेबसाइट पर जाना होगा. आपको वहां फॉर्म के साथ सात कुछ डॉक्युमेंट भी देने होंगे और लीजिए हो गया आपका काम. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप इसे बनवाना चाहते हैं तो कौन कौन से प्रूफ लगेंगे.

डॉक्युमेंट सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए

  1. एज प्रूफ के लिए कागजातनिवास
  2. प्रमाण पत्र के कागजात
  3. मेडिकल इनफॉर्मेशन
  4. 3 स्टांप साइज फोटोग्राफ

जानें क्या है सीनियर सिटीजन कार्ड का फायदा

  1. फ्लाइट के टिकट में छूट
  2. ट्रेन के टिकट में छूट
  3. बस के टिकट में छूट
  4. इनकम टेक्स में कम लागत
  5. पोस्ट ऑफिस इनवेस्टमेंट स्कीम में ज्यादा लाभ
  6. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज