गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज 12वीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया है। बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स यानी तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट को एक साथ घोषित किया है। छात्र छात्रा बोर्ड की वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें की गिजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार 4.7 लाख छात्र छात्रा शामिल हुए थे। इस साल 12वीं की परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था। परीक्षा को दो शिफ्ट में कराया गया था। 2023 में इस परीक्षा का प्रतिशत 65.58 प्रतिशत रहा था।
इस प्रकार से चेक कर सकते हैं रिजल्ट
इसके लिए आपको सबसे पहले गुजरात बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट gseb.org पर जाना होता है। इसके बाद में आपको “12वीं रिजल्ट 2024” के लिंक पर क्लिक करना होता है। अब आपको अपना रोल नंबर सब्मिट करना होता है। इसके बाद में आपका स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाता है।
किस स्ट्रीम में कितने हुए पास
12वीं की सामान्य स्ट्रीम में 91.93 प्रतिशत छात्र छात्रा पास हुए हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में 82.45 फीसदी छात्र छात्रा पास हुए हैं। जनरल स्ट्रीम कुल 378268 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 3,47,738 छात्र छात्रा पास हुए हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम में कुल 111132 छात्र छात्रा पास हुए थे जब की इनमें से 91625 छात्र छात्रा पास हुए हैं। गुजरात में मोरबी जिले का परीक्षा परिणाम सबसे अधिक 92.8 प्रतिशत दर्ज किया गया। जब की छोटा उडपुर का परीक्षा परिणाम सबसे कम 51.36 प्रतिशत ही रहा। इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। लड़को का परीक्षा परिणाम 83.53 फीसदी और लड़कियों का 82.35 प्रतिशत रहा।
फेल स्टूडेंट इस प्रकार हो सकेंगे पास
गुजरात बोर्ड 12th रिजल्ट जारी होने के बाद में सभी छात्र छात्राओं को पास होने के लिए सभी विषयों में अलग अलग कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र छात्रा एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो वे बोर्ड की से आयोजित कम्पार्टमेंट एग्जाम में हिस्सा लेकर पास हो सकते हैं। इससे इन छात्र छात्राओं का साल बर्वाद होने से बच जाएगा। इसके साथ ही किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने पर छात्र छात्रा अपनी कॉपी को रीचेक करा सकते हैं। आपको बता दें की इस वर्ष गुजरात बोर्ड के अंतर्गत 477392 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था।