नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मिले हैंड ग्रेनेड से सनसनी मच गई है। नॉर्थ के आउटर इलाके में कंट्री मेड हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद लोग दहशत में है कि यह ग्रेनेड के रखे जाने का कारण क्या था। पुलिस को मेट्रो विहार इलाके की खेतों में बम मिलने की जानकारी मिली जिसमें तकरीबन 6-7 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही बम निरोधक दस्ते की टीम वहां पहुंच गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आउटर नार्थ दिल्ली इलाके में 7 से 8 लाइव ग्रेनेड कंट्री मेड बताए गए है। अब पुलिस यह पता लग रही है कि यह ग्रेनेड को यहां किसने और क्यों रखा है। अभी तक पुलिस को टेरर या गैंगस्टर लिंक का कुछ लिंक नही मिला है। फिलहाल शुरुआती जांच की जा रही है.

कल डीसीपी करेंगे पीसी

इस मामले की जांच करने के लिए कल यानी मंगलवार दोपहर को डीसीपी आउटर नार्थ शुरुआती जांच पीसी करेंगे। पुलिस का कहना है कि मेट्रो विहार इलाके के खेतों में मिले लाइव ग्रेनेड ज्यादा पुराने नहीं है और कंट्री मेड है।