Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaबाबा खाटू श्याम दर्शन के लिए उमड़ पड़े सितारे, मंदिर में सुर...

बाबा खाटू श्याम दर्शन के लिए उमड़ पड़े सितारे, मंदिर में सुर का रंग जमाकर लूटी महफिल

नई दिल्ली: बाबा खाटूश्याम महाराज जी के दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से आकर अपने दर्खास्त लगाते है। जिसमें इस समय महाराज का दरबार बड़े बड़े सितारों से सजा हुआ है। अभी हाल ही में श्याम भक्त चंद्र प्रकाश ढांढन की 51वीं पदयात्रा समाप्त होने पर खाटू श्याम जी में दो दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन भव्य तरीके से किया है। इस दो दिवसीय इस भजन कीर्तन में देश व राज्य की कई महान हस्तियां ने शिरकत की। म

- Advertisement -

इस कीर्तन में बाबा के दरबार में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीएलसी डायरेक्टर श्रवण चौधरी, पद्मश्री अनूप जलोटा, सिंगर मनीष सैनी, महंत शिवराज सिंह शेखावत, जैसे कई बड़ा कलाकार मौजदू रहे।

इस भजन संध्या में पद्मश्री अनूप जलोटा व दिलीप सेन के साथ राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका मनीष सैनी ने अपने बजन से वहा का समा बांध दिया। बाबा श्याम के दर्शन करने आए सैकड़ों भक्तों भी भक्ति के रंग में डूबते नजर आए।

- Advertisement -

इस भजन संध्या में सैकड़ों भक्तों ने भी इस कीर्तन में भाग लिया.

सभी कलाकारों ने बाबा श्याम के दरबार में एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर लोगों को दीवाना कर दिया। भजन के बीच  श्रद्धालु भी श्याम के भजनों झूमते नाचते नजर आए।

आज जया एकादशी के दिन लोग श्याम जी के दर्शन करके अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे है. इस जया एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम भक्त चंद्र प्रकाश 51वीं बार पवित्र निशान को बाबा श्याम के चरणों में अर्पित करेंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular