नई दिल्ली। एक पुरानी कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए’ जी हां यदि पति पत्नि के इस रिश्ते में जब दोनों के बीच बात नही बन पाती तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। उस इंसान को फिर अच्छे बुरे की कोई पहचान नही होती है। ऐसा ही एक मामला इस वीडियो में देखने को मिला है। जिसमें एक शख्स बाइक पर सवार होकर अपनी बीबी की खरी खोटी सुनते हुए जा रहा था। और बाइक का स्टेण्ड नीचे रह गया था। जिससे एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

बीवी का खौफ पीछा नहीं छोड़ता। || wife ka khof #wife #funnyvideo #reaction #ytshort #entertainment

सड़क पर तेजी से दौड़ रही बाइक को देख जब दूसरा व्यक्ति इस नजारे को देखता है तो वो उसे टोकते हुए कहता है कि भाई आप फोन पर लगे हुए है और आपकी बाइक का स्टेण्ड नीचे रह गया है। तो शख्स उस पर जवाब देता है कि आपकी शादी हो गई है, यदि नही तो मेरी बीबी फोन पर है इससे एक बार बात कर लो, पता चल चाएगा जिंदगी क्या होती है। इस बात को सुन शख्स तुरंत भाग खड़ा होता है। इस वीडियों को जो भी देख रहा है अपनी हंसी रोक नही पा रहा है। आप भी वीडियो को देखेंगें हंसहंसकर लोटपोट हो जाएंगे।