T-20 Match:  आप सब मैच तो देख ही रहे होंगे. अभी हाल ही में सीन एबॉट ने टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा होने वाला है. दरअसल इस मैच टूर्नामेंट में एबॉट ने ना केवल 30 गेंद पर शतक लगाया बल्कि केंट के खिलाफ मैच में 34 गेंद पर शतक को पूरा किया. दरअसल अपनी पारी में एबॉट ने 41 गेंद पर बल्लेबाज़ी की जिसमें उन्होंने 4 चौके और 11 छक्के लगाएं. ये इंग्लैंड में अब तक का टिकाया गया टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है.

जानिए टी-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  1. सीन एबॉट- 34 गेंद, सरे VS केंट, 2023
  2. एंड्रयू साइमंड्स 34 गेंद, केंट VS मिडलसेक्स, 2004
  3. मार्टिन गप्टिल 35 गेंद, वोस्टरशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
  4. स्कॉट स्टायरिस 37 गेंद, ससेक्स VS ग्लॉस्टरशायर, 2012
  5. डैन क्रिश्चियन 37 गेंद, नॉटिंघमशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018

T20 में चौथा सबसे तेज शतक

सबसे तेज़ शतक लगाने वाले में अब सीन एबॉट का नाम भी जुड़ गया है. अब तक इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम शामिल हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंडिया के पंत है. वो भी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दे पंत ने 32 गेंद पर शतक लगाने का बहुत बड़ा कमाल दिखाया था.