Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaबंगाल में अकेले बीजेपी,माकपा और कांग्रेस का मुकाबला करेगी TMC, एकला चलो...

बंगाल में अकेले बीजेपी,माकपा और कांग्रेस का मुकाबला करेगी TMC, एकला चलो के बीच ममता की हुंकार  

नई दिल्ली। वेस्ट बंगाल में अपने पद का दबदबा बनाकर शासन चला रही तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया ममता बनर्जी अब लोकसभा चुनाव को लड़ने की तैय़ारी में जुटी हुई हैं। जिसमें उनके वार प्रहार हमेशा से नजर आते रहे है। अभी हाल  ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। और वह बीजेपी से ही नही बल्कि माकपा और कांग्रेस का भी मुकाबला करने को तैयार है।

- Advertisement -

ममता ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मेंहो रही एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें अरुण गोयल की तारीफो के पूल बांधते हुए कहा कि- उन्होनें चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देकर ‘बीजेपी के दबाव के आगे न झुकने’ का जो फैसला लिया, वो काबीले तारीफ है। ममता बनर्जी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा भी की।

यूपी की एक सीट पर लड़ सकती है टीएमसी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में कभी भी ‘डिटेंशन कैंप’ खोलने और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की सहमति नही दूंगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को हराने के लिए  टीएमसी जीतोड़ मेहनत करते हुए पूरे देश का नेतृत्व करेगी। उन्होंने ‘जन गर्जन सभा’ के दौरान कहा कि हम असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नही उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का तैयारी कर रहे है जिसके लिए (समाजवादी पार्टी के) अखिलेश यादव इस पर अमल कर सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular