Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaPM Modi Azamgarh Visit : 'आज आजमगढ़ को पीएम मोदी देगें कई...

PM Modi Azamgarh Visit : ‘आज आजमगढ़ को पीएम मोदी देगें कई बड़ी सौगात, लिखा जाएगा एक नया इतिहास

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जितने नजदीर आ रही है केन्द्रीय सरकार उतनी ही तेजी से देश में विकास का काम तेजी से कर रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में हुंकार भरने जा रहे है। जहां पर जाकर वो उत्तर प्रदेश को 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले है। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेगें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्ननाथ समेत की बड़े बीजेपी के दिग्गज नेता इसमें शामिल होगें। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में आजमगढ़ और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट के अलावा राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। जिससे आजमगढ़ अब एक बड़ा सितारा बनकर उभरेगा।

- Advertisement -

अपने कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘आजमगढ़ को मिल रही इस योजना का लाभ पूरे देश उठा  सकेगा। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.’ उन्होने आगे कहा कि ‘इस योजना के शुरू होन के बाद अब आजमगढ़ अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा। आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।  जो एक गर्व की बात है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular