Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaदेश में अब EVM मशीन से नही बल्कि 'बैलट पेपर से होगा...

देश में अब EVM मशीन से नही बल्कि ‘बैलट पेपर से होगा 2024 के चुनाव का फैसला!, जाने इसके पीछे की सच्चाई

नई दिल्ली: ECI News: ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान जल्दी कर सकता है। इस बीच देशभर में चर्चा यह भी है कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर भी शायद चर्चा हो। हालांकि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, चर्चा का बाजार गर्म हो रहा है। खबरें यह भी आ रही हैं कि आने वाले समय में हो सकता है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM से वोटिंग ना कराई जाए। EVM पर लगातार खबरें आ रही हैं, आखिर इसकी सच्चाई क्या है आईए जानते हैं।

- Advertisement -

देश का प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो यानी (पीआईबी) की तरफ से कई वीडियो पर चर्चा की गई है, इन चैनलों में कहा गया है कि शायद सुप्रीम कोर्ट कोई बड़ा फैसला दे सकता है, हालांकि पीआईबी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।

वीडियो में किया गया दावा:

कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जिसमें यह दावा किया गया है कि ‘देश भर में EVM बंद होंगे’ ‘आंदोलन से झुका चुनाव आयोग’ एक दूसरे वीडियो में कहा जा रहा है कि ‘सुप्रीम कोर्ट का आ रहा है फैसला’ ‘बैलट पेपर से ही होगा 2024 का चुनाव।’ PIB ने इन सभी वीडियो का जिक्र किया जिसमें कहा जा रहा है कि ‘हो गया EVM का इलाज।’

- Advertisement -

आखिर हकीकत क्या है?

बीते मंगलवार को पीआईबी ने बताया कि यह सभी दावे फर्जी हैं। पीआईबी के आधिकारिक X हैंडल से पीआईबी ने लिखा कि चुनाव आयोग की तरफ से किसी तरह का ईवीएम को बंद करने का फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी खबर भी गलत है। पीआईबी ने बताया कि फर्जी वीडियो चलाए जा रहे हैं, जिसमें इस तरह के दावे किए गए हैं। PIB ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर रोक नहीं लगाई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular