नई दिल्ली। जनवरी महिने की शुरूआत होने के बाद जहां एक और ठंड के कहर से लोग परेशान थे तो दूसरी ओर अचानक बारिश होने से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त होने लगा था। तब से लेकर अब तक देश में बारिश के साथ ओले के गिरने का ताड़व देखने को मिल रहा है।
इस समय किसान अपने फसलों को लेकर काफी चितिंत है। अब गेहूं सरसो की फसलें कटने को तैयार है। लेकिन इसके बीच अब मौसमविभाग ने बरसात को लेकर आईएमडी द्वारा एलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि २५ और २६ फरवरी को प्रयागराज समेत आस पास के जिलों में भारी बरसात हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमि विक्षोभ की सक्रियता के कारण इस साल मौसम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें कभी ठंड का कहर देखने को मिला है तो कही बारिश से लोग परेशान होते नजर आए है।
फसलों पर होगा बुरा असर
इस साल के मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अब देश के किसान काफी परेशान है। जनवरी महीने में हुई बरसात से आलू, मटर और सरसो की फसलें प्रभावित हुई थीं। वहीं ओले के कारण काफी नुकसान हुआ था। माना जा रहा है कि अब आगे होने वाली बरसात से सरसों के साथ गेहूं और आलू की फसल ज्यादा खराब होगी।