Wednesday, December 31, 2025
HomeIndia26 और 27 फरवरी को भारी बारिश होने की चेंतावनी, किसानों पर...

26 और 27 फरवरी को भारी बारिश होने की चेंतावनी, किसानों पर गिरेगी गाज, मौसम वैज्ञानिकों का नया एलर्ट

नई दिल्ली। जनवरी महिने की शुरूआत होने के बाद जहां एक और ठंड के कहर से लोग परेशान थे तो दूसरी ओर अचानक बारिश होने से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त होने लगा था। तब से लेकर अब तक देश में बारिश के साथ ओले के गिरने का ताड़व देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -

इस समय किसान अपने फसलों को लेकर काफी चितिंत है। अब गेहूं सरसो की फसलें कटने को तैयार है। लेकिन इसके बीच अब मौसमविभाग ने बरसात को लेकर आईएमडी द्वारा एलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि २५ और २६ फरवरी को प्रयागराज समेत आस पास के जिलों में भारी बरसात हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमि विक्षोभ की सक्रियता के कारण इस साल मौसम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें कभी ठंड का कहर देखने को मिला है तो कही बारिश से लोग परेशान होते नजर आए है।

- Advertisement -

फसलों पर होगा बुरा असर

इस साल के मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अब देश के किसान काफी परेशान है। जनवरी महीने में हुई बरसात से आलू, मटर और सरसो की फसलें प्रभावित हुई थीं। वहीं ओले के कारण काफी नुकसान हुआ था। माना जा रहा है कि अब आगे होने वाली बरसात से सरसों के साथ गेहूं और आलू की फसल ज्यादा खराब होगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular