Tuesday, December 30, 2025
HomeJobsरोजगार पाने का बड़ा अवसर आया सामने, 25 अगस्त से शुरू हुआ...

रोजगार पाने का बड़ा अवसर आया सामने, 25 अगस्त से शुरू हुआ रोजगार मेला, जल्द करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक बड़ा असवर सामने आया है। 25 अगस्त से अलवर में बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में एक दिन के लिए ‘मेगा जॉब फेयर’, यानी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी युवा इस रोजगार मेले में हिस्सा लेकर रोजगार पा सकते हैं। उम्मीदवारों क्यूआर कोड स्कैन के जरिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस मेले में बड़ी बड़ी नामी कंपनियां प्लेसमेंट का ऑफर देंने आ रही है। ।

- Advertisement -

25 अगस्त को लगेगा मेगा जॉब फेयर

अलवर में 25 अगस्त को बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में इस ‘मेगा जॉब फेयर’, यानी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।जहां नामी कंपनियां उम्मीदवारों को प्लेसमेंट का ऑफर दें रही है।

रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जो लोग इस मेला में भाग लेना चाहते है वे लोग मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप रोजगार विभाग द्वारा 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर में पहुंचकर इसमें हिस्सा ले सकते है। जो भी उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सकी अतिम तिथि 25 अगस्त ही है। यह मेला एक दिन ही लगेगा।

- Advertisement -

यहां से करें अप्लाई, डायरेक्ट लिंक – यहां क्लिक करें

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित के अनुसार कि मेले कमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अपनी रिक्ति पूर्ति के लिए कार्यालय द्वारा स्केनर कोड जारी किया गया है जिसमें उम्मीदवार वैकेंसी विवरण के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय नियोजक यथा स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल, होटल, कारखाना प्रबंधक, निजी बैंक आदि अपनी रिक्तियां कम्पनी रजिस्ट्रेशन के क्यू. आर. व वेब लिंक पर पंजीकृत करा सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थाएं ऑनलाइन एवं तकनीकी आधारित होगी।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular