सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अब एक बड़ा अवसर सामने आया है। आप इस अवसर का लाभ उठाकर सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

आपको बता दें की भारतीय रेलवे ने RPF के 9622 पदों के लिए नौकरी का आवेदन जारी कर दिया है। इसकी सभी जनकारी हम आपके साथ नीचे सांझा कर रहें हैं। आप इस नौकरी की जानकारी यहां से लेकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती का नाम – RPF Recruitment 2023

पदों की कुल संख्या – 9620 (As per media reports)

पदों का नाम – Constable and Various

जाति के आधार पर फार्म शुल्क का विवरण

सामान्य – 100 रुपये

EWS – 100 रुपये

OBC – 100 रुपये

SC – 100 रुपये

ST – 100 रुपये

female – 100 रुपये

PH – 100 रुपये

आयु संबंधी जानकारी

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए 12वीं या स्नातक किया हुआ अभ्यर्थी होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

आप किसी भी CSC केंद्र पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे अपनी फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड आदि को अपने साथ अवश्य रख लें ताकी ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या आपको न हो सके।