नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में यदि आप नौकरी करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है क्योंकि भारतीय डाक विभाग की ओर से देश के सभी राज्यों के गांव के डाकखानों में रिक्त पड़ें पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत अलग अलग राज्यो में 4000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2024 से शुरू हुई है और इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2024 रखी गयी है।

जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को मार्च के महीने में या चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले आयोजित किया जा सकता है, परंतु भारतीय सरकार के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की घोषणा तिथि को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड पैन कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र बैंक खाता पासबुक पुलिस वेरीफिकेशन जैसे दस्तावेज होना जरूरी है वरना आवेदन प्रक्रिया के समय समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदक को भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब आवेदन फॉर्म सामने आने पर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

अब निश्चित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद इसका प्रिंट आउट लेकर उसे अपने पास सेव कर लें।