नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पुलिस में बंपर भर्ती निकाली है। जिसके तहत 60244 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल की भर्ती के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन मंगवाए गए हैं। जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है वे लोग उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। विजिट करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद आगे जाकर आप भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर रात 10 बजे निर्धारित की गई थी।

आयु सीमा में मिली 3 साल की छूट:

लंबे अर्से बाद निकली भर्ती के लिए सरकार ने आवेदकों की आयु सीमा में 3 साल की छूट देने की घोषणा करते हुए उम्मीदवारो के काफी राहत दी है। सरकार द्वारा छूट देने से पहले ऐसा अनुमान था कि 25 लाख से ज्यादा आवेदन आएंगे। लेकिन 3 साल की छूट के बाद अब आवेदकों की संख्या और बढ़ सकती है, और यह आंकड़ा 30 से 35 लाख तक पहुंच सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव :

यदि आप भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 16 जनवरी या इससे पहले अपना आवेदन सबमिट कर दें। दिए गए निर्देश के अनुसार 18 जनवरी से फार्म में संशोधन किया जाएगा। यदि आवेदक के आवेदन फार्म में किसी तरह के त्रुटि होती है तो ऐसे आवेदक हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं।