नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जूनियर असिस्‍टेंट और जूनियर क्‍लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है, वे लोग  UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत 3831 खाली पड़े पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है। .

UPSSSC Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने का प्रक्रिया -12 सितंबर 2023 से शुरू।

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर 2023 तक, भर्ती के लिए फीस भुगतान 10 अक्‍टूबर तक किए जाएंगे ।

आयु सीमा

UPSSSC में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल –II के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

UPSSSC में जूनियर असिस्टेंट पदो पर भर्ती के लिए अभ्‍यर्थी की पीईटी पास होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थियों से 25 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। ये फीस आरक्षित श्रेणी, ओबीसी आदि सभी के लिए है।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले  UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। जहां होमपेज पर Junior Assistant and Clerk Recruitment लिखा हुआ है उसके लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। इस अपना पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें फॉर्म भर जाएगा।