Tuesday, December 30, 2025
HomeJobsRajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने खोला बजट का पिटारा...

Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने खोला बजट का पिटारा ,70 हजार से भी अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती

नई दिल्ली। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना, उन्नयन के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा 20,000 गांवों में 5 लाख जल संचयन संरचनाएं बनाने के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान -2 शुरू किया जाएगा और 70,000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

- Advertisement -

विश्वकर्मा पेंशन योजना

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की शुरूआत की जानी है।

शिक्षा के क्षेत्र में कई घोषणाएं

दीया कुमारी ने अपनी घोषणाओं में लघु, सीमांत किसानों के बच्चों के लिए केजी से लेकर पीजी तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा स्कूल भवनों की मरम्मत के साथ गांव गांव में टॉयलेट निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक और कक्षा 9 से 12वीं तक छात्राओं को एक हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगा। जिससे 70 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राएं लाभान्वित होगें।

- Advertisement -

अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बनेगी टास्क फोर्स

दीया कुमारी ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स बनेगी। सभी जिलों में 24 घंटे काम करने वाले आदर्श स्टेशन शुरू किए जाएंगे।

किसानों के लिए भी कई घोषणाएं की गई

दीया कुमारी ने किसान कल्याण के लिए 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनाने का ऐलान किया। जिसमें 20 हजार फार्म पोंड के लिए, 5000 किसानों के लिए वर्मी कंपोस्ट, फूड पार्क और हॉर्टिकल्चर हब बनाए जाने का ऐलान भी किया।

 70 हजार पदों पर भर्तियों के साथ रोजगार मेलों की घोषणा

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए भी राज्य सरकार की ओर से 70 हजार पदों पर भर्ती के लिए सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई। इसके लिए हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे ताकि निजी क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा सके।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular