यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको जानवरों से लगाव भी है। तो आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने आपके लिए नौकरियां निकाली हैं, जिसमें आपको जानवरों के साथ समय बिताना और उनका ख्याल रखना होगा।

जी हां ये सुनहरा अवसर 10वीं पास लोगों के लिए है जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एनिमल अटेंडेंट यानि की पशु परिचर की करीब 6 हजार पदों की भर्ती निकाली है। जिसमें यदि आपका चयन हो जाता है तो जानवरों की देखभाल करने के लिए सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

एनिमल अटेंडेंट की आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि एक एनिमल अटेंडेंट को जानवरों की बुनियादी देखभाल, व्यायाम और संवर्धन गतिविधियां को ध्यान रखना पड़ता है। यदि आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है। जबकि इस पद के लिए भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित होगी।

बोर्ड ने 5934 पदों का भर्तीयां निकाली है, जिसमें से नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 5281 पद और टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 653 पद शामिल हैं।

एनिमल अटेंडेंट के लिए कैसें करें आवेदन
इस पद के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं तक पास या इसके समकक्ष परीक्षा पास किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा आपको देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन इसमें आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जा रही है।

एनिमल अटेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि उम्मीदवार यदि सामान्य/ओबीसी कैटेगरी का है तो 600 रुपये और ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी वर्ग का है तो 400 रुपये शुल्क जमा करना पड़ेगा, तो वहीं इसकी करेक्शन फीस 300 रुपये है। बता दें कि आपको यह फीस एक बार सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी। आप इस परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र सीएससी सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।