Wednesday, December 31, 2025
HomeJobsराजस्थान में सफाई कर्मचारियों के पदों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, जल्द...

राजस्थान में सफाई कर्मचारियों के पदों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए खास खबर है कि राजस्थान सफाई कर्मी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए है। वहीं राज्य में सफाई कर्मियों के रिक्त पड़े 13184 पर भर्ती की जानी थी लेकिन इस अब बढ़ाकर 24797 पदों कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो वे लोग जारी की गई वेबसिट पर आवेदन कर सकते है। स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर ने इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन्होने इन पदों पर अभी तक आवेदन नही किया है वे लोग समय रहते अब आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। जिन अभ्यर्थी ने पहले आवेदन कर दिया हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

घर का मुखिया दे सकते है सर्टिफिकेट

अगर कोई व्यक्ति किसी संस्था में काम करता है और वो आपके घर के सामने की सफाई लागातर सही तरीकै से कर रहा है तो उसके लिए घर का मालिक अपने यहां सफाई करने वाले को अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर सकता हैं। मकान मालिक को भी सस्था में कार्यरत कर्मचारी को पेपर पर सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार दे दिया गया है। घर के मुखिया को व्यक्ति के एक साल से काम करने की सारी डिटेल्स डेट सहित पेपर पर लिखकर देनी होगी। मुखिया को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर की डिटेल भी देनी होगी। तो वह संस्था उसे सर्टिफिकेट जारी कर सकती है। इसके अलावा जो कर्मचारी किसी भी नगर निगम, केंद्र या राज्य का कोई भी विभाग, किसी भी सरकारी , अर्ध सरकारी संस्था, में या केंद्र या राज्य से जुड़े किसी संस्थान में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहा हैं उनके लिए यदि प्राइवेट इंस्टीट्यूट, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकान, माल आदि अन्य जगहें जहां भी सफाई कर्मियों की जरूरत होती है वहां के सर्टिफिकेट दिए जाते है वे भी मान्य होंगे।

- Advertisement -

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती आयु सीमा

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार पर की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती योग्यता

अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावा उसका राज्य के किसी भी विभाग के अंदर एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा सत्यापित स्वसासी संस्था और सरकारी संस्था में संवेदकों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती चयन प्रक्रिया

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यार्थी का चयन इंटरव्यू और प्रैक्टिकल: इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्रों की स्क्रूटिनी के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू व प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों से प्रैक्टिकल में शौचालय, नालों, नालियों की सफाई कार्यों जैसे काम करके दिखाने को कहा जाएगा। प्रैक्टिकल 50 अंक का होगा और 30 अंकों का इंटरव्यू होगा। प्रैक्टिकल व इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उमीदवार 16 अकतूबर से 4 नवंबर 2023 तक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेसन पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular