SBI Clerk Prelims 2023 Exam Date: जिन अभ्यार्थियो ने एसबीआई क्लर्क के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन किए थे उनके लिए ये खबर सामने आई है कि भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि सामने आ गई है। हाल ही मेंभारतीय स्टेट बैंक की ओर से  जूनियर एसोसिएट के 8283 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके तहत 17 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे। अब इस भर्ती के लिए एसबीआई ने प्रारंभिक परीक्षा की डेट्स घोषित कर दी हैं। जिस पर बदलाव भी किया जा सकता है।

एसबीआई के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 6, 11 एवं 12 जनवरी को पेपर आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए एसबीआई जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा। कैंडिडेट एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से उसे डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा पैटर्न

बता दें कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न आएंगे। यह परीक्षा कुल 1 घंटे चलेगी, जिसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग एबिलिटी, 3 सेक्शन जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक चौथाई अंक कटेगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।