नई दिल्ली। राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई 35,000 पदों पर भर्ती इन दिनों अधर पर लटकी हुई है। जो उम्मीदावार 19 फरवरी 2023 को आयोजित हुई कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती निकाली गई था उसकी परीक्षा की तैयारी अभी कर ही रहे थे कि उस परीक्षा के रद्द होने की खबर से लोग काफी परेशान है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों से इस परीक्षा का पेपर लीक होने के बार में पूछताछ करते हुए यह भर्ती रद्द करने का कारण मांगा है। गुरुवार को विभाग की ओर से तैयार किए गए सीएम की बैठक कार्यवाही विवरण में यह जानकारी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 35331 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके अलावा एनएचएम में संविदा के 17 हजार पदों को भरने का भी प्रस्ताव मांगा है।

परीक्षा से पहले मोबाइल पर आ गए थे सवाल

जयपुर परीक्षा देने आई एक अभ्यर्थी सुनीता सैन ने खुलासा करते हुए बताया है कि उसके मोबाइल पर सुबह आठ बजकर दो मिनट पहले पूरा पेपर आ गया था।इतना ही नहीं, इन सवालों में 80 प्रश्न परीक्षा में आए पेपर से हूबहू मिले। बेरोजगार संघों ने सुनीता के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड को भी शिकायत की थी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की शिकायत के आधार पर प्रकरण एचओजी को भेज दिया था।