नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड  की ओर से निकाली गई 11 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए साल 2024-2025 की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें बोर्ड ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तीथि उपलब्ध करा दी है इस नए परीक्षा कैलेंडर के तहत कुल 7 भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया जा रहा है। जिसका पहली भर्ती परीक्षा 22 जून को रखी गई है।  इस भर्ती परीक्षा के तहत महिला आंगनबाड़ी की सीधी भर्ती होगी।

इसके बाद दूसरी भर्ती परीक्षा पर्यवेक्षक महिला की 13 जुलाई, शनिवार को होगी. वहीं पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके बाद छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को रखी गई है, जबकि छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा 1 एवं 2 अगस्त को होगी. लिपिक ग्रेड 2/ जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को एवं पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23 एवं 24 सितंबर को कराया जाएगा। इसके अलावा अभ्यार्थी सारी जानकारी आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।