Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaबजाज लॉन्च करने वाली सबसे पहली CNG बाइक, पर्यावरण को भी नहीं...

बजाज लॉन्च करने वाली सबसे पहली CNG बाइक, पर्यावरण को भी नहीं पहुंचेगा नुकसान

Bajaj CNG Bike:  आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड में जो कार या बाइक है वो cng और इलेक्ट्रिक है. लोग इसे इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से पेट्रोल और डीज़ल लोगों को नहीं खरीदना पड़ रहा है. वैसे भी काफी सारे वक़्त से सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल से आनी चाहिए. ऐसे में अब बजाज भी सीएनजी पावर्ड बाइक लॉन्च करने वाली है. जी हाँ अब बजाज की सबसे पहली सीएनजी बाइक प्लैटिना पर बेस्ड होने वाली है.

- Advertisement -

बनेगी 2 लाख सीएनजी बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से बजाज आने वाले टाइम में हर साल 2 लाख सीएनजी बाइक मैन्युफैक्चर करने वाली है. यही कंपनी अभी इसके बाद यह भी सोच रही है की वो सीएनजी के बाद एलपीजी और इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल से चलने वाली बाइक लाइ जाए. इसके साथ ही आपको इसमें 4-पहिया छोटे वाहन में अलग-अलग फ्यूल और गैस के ऑप्शन मिलेंगे.

राजीव बजाज ने कही थी ये बात

बता दे अभी हाल ही में एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू में बजाज ऑटो के एमजी राजीव बजाज ने एक हिंट दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की आने वाले समय में 100-110 सीसी सेगमेंट में बजाज की सीएनजी बाइक लॉन्च की जाने वाली है. यही नहीं उन्होंने सीएनजी वीइकल्स पर जीएसटी रेट को कम करने की भी अपील की थी. यही नहीं इससे पहले बीमारुति सुजुकी भी सरकार से सीएनजी गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने की अपील कर चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की जल्द ही बजाज कंपनी अपनी CNG बाइक को लॉन्च करने वाला है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular