Thursday, December 25, 2025
HomeMiscellaneous indiaBhojpuri Dance: आम्रपाली के साथ निरहुआ का जगा रोमांस, नशे में मिले...

Bhojpuri Dance: आम्रपाली के साथ निरहुआ का जगा रोमांस, नशे में मिले होठ से होठ और फिर किया …

Bhojpuri Dance: भोजपुरी के वीडियो में होंठ से होंठ का मिलान और झप्पी तो सैकड़ों बार होती है। लेकिन गानें में आपको खटिया में मस्ती भी खूब दिखाई देती है। खटिया की मस्ती को देखकर आपको लगेगा की अब बाकी ही क्या रह गया है। कभी आम्रपाली के ऊपर निरहुआ तो कभी आम्रपाली ऊपर रहते हैं। ऐसे वीडियो को देखने के लिए यूथ काफी लालायित रहता है। यूथ को ध्यान में रखकर ही भोजपुरी सिनेमा तैयार रहता है। भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ ही नहीं, पवन सिंह और खेसारी लाल का भी अंदाज यही रहता है। भोजपुरी में होने वाले आइटम सांग बॉलीवुड में धड़ल्ले से चलते हैं।

- Advertisement -

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे, का एक गाना यूट्यूब पर काफी ज्यादा फेमस हो रहा है. ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ यह गाना और वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा ट्रेंडिंग मे है.

- Advertisement -

Bhojpuri Video

इस गाने के वीडियो में अमरपाली निरहुआ के साथ नशे में रोमांस करती दिख रही है. गाने में यह एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है. इस गाने को अंतरा सिंह और प्रियंका ने गाया है. आशुतोष तिवारी ने इस गाने के बोल लिखे है. संगीत साजन मिश्रा ने दिया है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी काफी फेमस है. लोग इन्हें काफ़ी पसंद करते है. इनके गाने आते के साथ ही हिट हो जाते है.

लोग इसे काफी ज्यादा देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के व्यूज 3,566,952 है. इस गाने को tips bhojpuri के चैनल नें अपलोड किया है. और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे है. जिसके चलते व्यूज अभी भी बढ़ रहे है.और लोग काफी प्यार दे रहे है.

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular