Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaकांग्रेस की यूपी यात्रा पर मचा बबाल, नेता इमरान मसूद एक व्यक्ति के...

कांग्रेस की यूपी यात्रा पर मचा बबाल, नेता इमरान मसूद एक व्यक्ति के साथ कर डाली ये गंदी हरकत, वीडियो आया सामने

नई दिल्ली। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के सामने आए नतीजे के बाद लड़खड़ाती कांग्रेस एक बार फिर से उठने का प्रयास कर रही है। जिसके तहत हाल ही में कांग्रेस  की ओर से ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत हुई। लेकिन इस यात्रा को एक गति प्रदान होती इससे पहले ही एक विवाद सामने आ गया है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस नेता इमरान मसूद एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो क्लीप कांग्रेस पदयात्रा के समय की बताया जा रहा है। जो 20 दिसंबर को गंगोह से शुरू की गई थी।

नेता इमरान मसूद के थप्पड़ मारने यह वीडियो जैसे वायरल हुआ तब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस वीडियो को यात्रा को बदनाम करने की साजिश और मनगढ़ंत बताया है

- Advertisement -

इमरान मसूद सपा और बसपा में रहने के बाद वापस कांग्रेस में लौटे हैं. वह प्रदेश में कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरों में गिने जाते हैं। यही वजह है कि जब सहारनपुर से कांग्रेस ने यात्रा शुरू की तो वह सबसे आगे की कतार में चलते दिखाई दिए। . वायरल वीडियो में जिस शख्स को वह झापड़ मारते दिखाई दिए, उसे पहले कार्यकर्ता बताया जा रहा था। हालांकि बाद में इमरान मसूद ने एक चैनल पर स बात का पूरा खुलासा किया है।

क्या मैं भतीजे को थप्पड़ नहीं मार सकता?

एक चैनल पर बातचीत करने के दौरान इमरान मसूद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि जिसे मैने थप्पड़ मारा वो कोई और नही मेरा भतीजा है। और बेटे के गलत काम करने पर उसे डांटना या मारना बड़ों का अधिकार होता है। क्या आप लोग अपने घर के बच्चे को डांटते या मारते नही है। जिसका इतना बड़ा तूल बनाया जा रहा है। हम कोई हिंदुस्तान से बाहर रह रहे हैं। संस्कृति है हमारी, बच्चे हैं हमारे, वो तो भतीजा है हमारा।

जब उनसे पूछा गया कि किस बात पर थप्पड़ मारा आपने, इस सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि वो तो माइक नहीं चल रहा था इसलिए गुस्सा आ गया।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular