Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaभारत के 8 पूर्व नौसेनिकों को कतर ने सुनाई मौत की सजा,...

भारत के 8 पूर्व नौसेनिकों को कतर ने सुनाई मौत की सजा, जानें किस एक्शन में मोदी सरकार!

नई दिल्ली: इन दिनों कतर में फसे नौसेना के पूर्व 8 जवानों को लेकर मामला काफी गर्माया हुआ है। जिसको लेकर सदन में भी उथल पुथल मचने लगी है। अभी हाल ही में कतर कोर्ट ने गुरुवार 26 अक्टूबर को जासूसी के मामले में हिरासतमें ले लिए गए थे उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के इस फैसले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय भी मौत की सजा के फैसले से काफी हैरान हैं और सके लिए नए विकल्प की तलाश कर रहे है।

- Advertisement -

मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ”हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प की तलाश कर रहे हैं। और हर मामले पर बारीकी नजर रखे हुए हैं। हमारी ओर से इस फैसले को लेकर सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. फैसले को कतर के अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे।”

विदेश मंत्रालय ने सदन में बताया है कि ये आठ लोग कतर में स्थित अल दहारा कंपनी (Al Dahra Company) में काम करते हैं। दरअसल, कतर (Qatar) में ये आठ भारतीयों पिछले साल अक्टूबर 2022 से कैद किए गए थे।

- Advertisement -

आरोप क्या है?

मिली जानकारी के मुताबिक, कतर में फसे नौसना के पूर्व जवानों पर यह आरोप लगाया है कि वो सबमरीन प्रोग्राम को लेकर जासूसी कर रहे थे। भारत इनको काउंसलर एक्सेस के जरिए रिहा कराने की कोशिश में लगा हुआ था।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले की कार्यवाही को गोपनीय रखा जा रहा है जिसके कारण किसी तरह की टिकाटिप्पणी करना उचित नहीं होगा। कतर में भारत के राजदूत ने राजनयिक पहुंच मिलने के बाद एक अक्टूबर को जेल में बंद इन भारतीयों से मुलाकात की थी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular