Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaRam Mandir Update: रामलला की पोशाक को लेकर भक्तों में लगी भीड़,...

Ram Mandir Update: रामलला की पोशाक को लेकर भक्तों में लगी भीड़, सिंध से भी आई वेशभूषा

नई दिल्ली। आयोध्या में इन दिनों रामलला के एक बार फिर से आगमन को लेकर नगरी में धूम मची हुई है। चारो ओर लाइंटिग से सजी आयोध्या में राम लला की तैयारियों के साथ उनकी पोशाकें भी दूर देशो से बनबाई जा रही है। जिसमें पाकिस्तान के सिंध से आई सिंधी पोशाक अजरक (सिंध की गर्म पोशाक) के द्वारा उन्हें अर्पित की जाएगी। यहां आए शिवशांति आश्रम के संत साईं हरीशलाल ने अजरक को शिवालय मंदिर परिवार के महंत गणेशदास को यह पोशाक अर्पित की। यह पोशाक दो दिसंबर को श्रीरामजनमभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -

इसी तरह से अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राम की मूर्ति के लिए पवित्र कपड़ा बनने के लिए हर लोग आगे बढ़ रहे है जिसमें पुणे में हजारों लोग की कतार लगी हुई हैं दरअसल यह दो धागे श्री राम के लिए पहल का हिस्सा है जिसके तहत लोगों में भगवान राम की पोशाकों को बनाने की होड़ सी लगी हुई है

अयोध्या (Ayodhya) में अब भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद अब उनके दुर्लभ दर्शन के लिए समय में बदलाव किया गया है. यहां पर दर्शन का समय एक घंटा के लिए बढ़ाया गया है. अयोध्या में प्रथम चरण में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया गया। अब पहले चरण में रामलला (Ram Lala) के दर्शन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक हो सकेंगे.

- Advertisement -

वहीं विश्राम के बाद दूसरी चरण में दर्शन के जाने का समय दो बजे से छह बजे तक निर्धारित किया गया है। राम मंदिर निर्माण के बीच अब श्रद्घालुओं की आमद में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही  है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular