Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaमहाराष्ट्र के मंडई मेला में डांसर के अश्लील डांस से मच गया...

महाराष्ट्र के मंडई मेला में डांसर के अश्लील डांस से मच गया हड़कपं, सरेआम उतार दिए कपड़े

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर डांसर्स के वीडियो तो काफी वायरल होते रहते है लेकिन एक वीडियो ने महाराष्ट्र में हलचल मचा कर रख दी है।  भंडारा जिले में हैरान कर देने वाली इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस के कारनामों में प्रश्न लगा दिया है। दौ पुलिसकर्मी के बीच एक महिला डांसर के अश्लील डांस के साथ उसके सरेआम कपड़े उतार देने की घटना सामने आई है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वहां पर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई है। सोशल मीडिया पर डांसर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह घटना तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी की है। जिसमें एक महिला भीड़ के बीच डांस करतो नजर आ रही है। उसके साथ एक युवक ना केवल डांस कर रहा है। बल्कि सभी के सामने सरेआम डांसर के कपड़े भी उतारते नजर ऑआ रहा है।  इस नजारे को देख लोग डांसर पर पैसे बरसाने लगते हैं।

नाकाडोंगरी में डांस कार्यक्रम आयोजित हुआ था

- Advertisement -

भंडारा जिले के ग्रामीण इलाके में हुए डांस कार्यक्रम में हुई अश्लीलता ने सारी हदे पार कर दी। . अश्लील डांस को देखने के लिए वहां युवाही नही बुजुर्ग लोग भी  काफी संख्या में मौजूद थे, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी। इनमें से किसी ने इस अश्लील डांस पर आपत्ति नहीं जताई.

दर्ज हुआ केस

जैसे ही इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,पुलिस अफसरों के बीच खलबली मच गई, जिसके बाद थानेदार का ट्रांसफर कर दिया. वहीं, दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, आरोपी आयोजकों के खिलाफ 354, 294, 509 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने भी हिस्सा लिया था, उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular