Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaमैं जैसी हूँ वैसी ही फिल्म बनाउंगी, फैंस बोले फिर तो आप...

मैं जैसी हूँ वैसी ही फिल्म बनाउंगी, फैंस बोले फिर तो आप खुद ही उसमें एक्टर संग…

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाले शो घर घर की कहानी जैसे पारिवारिक सीरियल से चमकी एकता कपूर आज के समय में एक मशहूर डायरेक्टर और फिल्ममेकर बन चुकी हैं। एकता कपूर ने बालाजी टेलीकॉम के जरिए सास बहू की कहानी का मसाले से लेकर प्यार में डूबे कपल्स की कहानी तक के सफर को, अपने सीरियल्स में दिखाय़ा है। 17 साल की उम्र में एकता ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

- Advertisement -

वैसे एकता के अपने कैरियर की शुरुआती दिनों का सफर  काफी उतार चढ़ावभरा रहा था। पहले उन्होने विज्ञापन और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्र के साथ काम किया लेकिन वंहा उन्हें कोई सफलता नही मिला। इसके बाद एकता ने अपने पिता जितेन्द्र की मदद से बालाजी क्रिएशन के नाम से टीवी धारावाहिक कथा की शुरुआत की। लेकिन इस सीरियल को खारिज कर दिया गया। इसके बाद भी एकता ने अपना काम जारी रखते हुए फिर किस्मत अजमाई और साल साल 2005 में ‘हम पांच’ शो लॉन्च किया।

- Advertisement -

हम पांच शो लोगों को इतना पसंद आया कि एकता सफलता की सीढ़ियों पर करते टली गई। इस सीरियल के बाद बालाजी टेलीकॉम ने हिंदी में करीबन 120 सीरियल का प्रसारण किया।

हालाकि अब व दर्शकों के एडल्ट फिल्मों का स्वाद दे रही हैं। लेकिन एकंता का इन फिल्मों का स्वाद किसी को पसंद आ रहा है तो कोई इन्हें ऐसी फिल्म ना बनाने की सलाह भी दे रहा है। ऐसे में Ekta Kapoor का एक ट्विट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होनें कुछ नेटिज़न्स को करारा जवाब दिया है।

दरअसल एक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें एडल्ट फिल्में बनाना बंद करने को कहा। जिसके बाद वो ऐसी गुस्सें में आई कि उसका पोस्ट का भी उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें।’ इस पर एकता ने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं एक एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी।’

एकता कपूर का करारा जवाब

एकता कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए नेटिज़न्स ने उन्हें सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘नफरत करने वालों की मत सुनो, आप ये करो।’ एक ने लिखा है, ‘अच्छा जवाब।’ इन कमेंट्स के अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 की सौंदस मौफकीर ने कमेंट किया, ‘लव यू एकता, उम्मीद है कि किसी दिन आपके साथ काम करूंगी।’

एकता कपूर के शोज

वैसे बता दें कि एकता कपूर ऐसी महिला के रूप में छाई हुई है जो 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड लेने वाली पहली भारतीय फिल्ममेकर भी होंगी। दूसरी ओर, 40 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की एक लिस्ट एकता कपूर एकमात्र भारतीय महिला रही हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular