Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaलग्जरी गाड़ी में चोरी के मिल बकरे-बकरियां, टोल प्लाजा में चोरी को...

लग्जरी गाड़ी में चोरी के मिल बकरे-बकरियां, टोल प्लाजा में चोरी को फुटेज आया सामने

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में बाइक कार मोबिल की चोरी हुई घटना के वीडियो तो काफी वायरल होते है लेकिन जानवरों की चोरी की घटना कम ही देखने को मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बदमाश एक कार में कई बकरी-बकरे को चोरी करके ले जा रहा था। झांसी की मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में मिला यह मामला बकरी चोरों का सामने आया है जिसमें चोर लग्जरी कार से बकरियां चोरी करके ले जा रहे थे, जिससे उनके ऊपर किसी को कोई शक न हो।

- Advertisement -

ये है पूरा मामला

ग्राम कोटरा निवासी दयाराम पुत्र नाथूराम कुशवाहा ने एसएसपी को अपनी शिकायत में लिखा है कि वह 12 दिसम्बर की रात परिवार सहित खाना खाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो बाड़े में बंधी सारी बकरियां चोरी हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में कार से बकरियां चोरी होना मिला। दूसरे मामले में सयावनी खुर्द चौकी रानीपुर निवासी देवीदयाल पुत्र जुगल किशोर प्रजापति ने बताया कि 15 दिसंबर की आधी रात को  उसके बाड़े में बंधी 6 बकरियां चोरी हो गई। दोनों ने पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। दयाराम ने बताया कि आस-पास के गांवों में भी चोरी की दर्जनों बकरियां की घटना को डिजायर कार से चोरी करके ले जाया गया है।

दयाराम के अनुसार उसने खुद मेहनत के चोरी के सारे सबूत इकट्ठा किए। जिसमें छतरपुर रोड, टीकमगढ़ रोड व झांसी रोड के टोल प्लाजा से चोरी के समय बाद के फुटेज जुटाए, जिसमें डिजायर कार झांसी टोल प्लाजा से निकली। टैक्सी से लेकर डिजायर कार में पूरा चोर गिरोह देखने को मिला है। साथ ही गांव-गांव में ही कुछ खास लोग हैं, जो उन्हें पूरी जानकारी देने में मदद करते है, जिसके बाद चोर पलक झपकते ही चोरी को अंजाम देते हैं।

- Advertisement -

धनाई से 10 बकरियां ले गये चोर

बंगरा विकासखंड मुख्यालय और आस-पास के गांवों में इस समय बकरी चोरों का गिरोह सक्रिय है। अब इस मामले की जानकारी पशुपालक ने पुलिस को दे दी है। सूत्रों के अनुसार बकरी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। वह स्विफ्ट डिजायर कार में लादकर बकरियों को ले गये हैं। कार में चालक सहित चार आरोपी दिखाई पड़ रहे हैं जो मुंह बांधे हुए हैं। चोर कार को धनाई से मऊरानीपुर की तरफ ले जाया गया हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular