Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaकढ़ाही में बचे गंदे तेल को कैसे करें साफ, जिद्दी दाग को...

कढ़ाही में बचे गंदे तेल को कैसे करें साफ, जिद्दी दाग को साफ करने के असान ट्रिक्स

नई दिल्ली।  रसोई में यदि गंदे बर्तन दिखें तो उस रसी में जाने का मन नही करता है। अक्सर देखते ही कि घर पर पकवान बनाने के दौरान कढ़ाही अक्सर तेल के चलते अंदर बाहर की ओर जल जाती है। जिसके जिद्दी दाग हटने का नाम नही लेते है। और यह परत जमते जमते काफी काली पड़ जाती है। यदि आपके घर की कढ़ाही में भी इस तरह के जिद्दी दाग दिखते हैं तो इसके लिए हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग करके आप स्टील से लेकर कढ़ाही जैसे बर्तन को चमचमा सकती है।  अब आपको जले बर्तनों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा घिस-घिसकर  रगड़ने की जरूरत नही पड़ेगी। बल्कि असानी के साथ आपके हर बर्तन चमकते नजर आएंगे।

- Advertisement -

​ जले बर्तन को साफ करने का मिश्रण

ब्लैक कोल्ड ड्रिंक​

नमक

- Advertisement -

लिक्विड डिटर्जेंट

जले हुए काले बर्तन को साफ करने के लिए आप उपर बताई गई चीजों को बाउल में डालकर मिश्रण तैयार कर लें। तैयार मिश्रण को जले बर्तन पर लगाकर स्क्रब कर लें, नतीजा आपको तुरंत ही देखने को मिलेगा।

कुकर के कालेपन को करें दूर

​कुकर के नीचे वाला भाग अक्सर गैस की आंच से काला पड़ने लगता है। इस कालेपन को दूर करने के लिए आप गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर जले बर्तन में लगा दें।और 2-3 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब विनेगर में बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट तैयार करें और इसे बर्तन की तह पर लगाकर स्क्रब से रगड़कर साफ करें।

कढ़ाही का गंदा तेल करें साफ

अक्सर पकवान बनाने के दौरान कढ़ाही में डले तेल पर गंदगी रह जाती है। जिससे पूरा तेल खराब हो जाता है। तेल की इस गंदगी से छुटरृकारा पाने के लिए आप पहले एक छन्नी लें। इसमें रूई की पतली लेयर बिछा दें। इसके उपर तेल डांलकर छान लें। गंदगी पूरी रूई में रह जेगी और तेल छनकर साफ हो जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular