Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaCyber Fraud: खुद और परिवार को कैसे बचाएं साइबर फ्रॉड से, सरकार...

Cyber Fraud: खुद और परिवार को कैसे बचाएं साइबर फ्रॉड से, सरकार ने दिए पोर्टल

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जितनी ज्यादा तेजी से विकसित हो रही है उतनी ही तेजी से लोगों के काम असान होते जा रहे है। जिसमें अब लोग मोबाइल के जरिए घर बैठे सारे काम कर रहे है। लेकिन जिस तरह से लोगों के काम असान हो रहे है तो वही दूसरे और कुछ लोग ऐसे भी जो इस नई तकनीकी का लोग गलत फायदा उठाकर फ्रॉड काम करने में पीछे नही है।

- Advertisement -

इन दिनों तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। साइबर सेल बनाने के बाद भी साइबर क्रिमिनल लगातार लोगों के खातों पर डाका डालने में कोई कमी नही छोड़ रहे हैं। अब दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से साइबर क्रिमिनल की पकड़ को कमजोर करने के लिए एक ऐसी नजर रखी जा रही है, जो स्कैम कॉल और फ्रॉड से आपको बचाने का काम कर सकती है।

सरकार ने जारी किए दो पोर्टल

दरअसल केंद्र सरकार की ओर दो पोर्टल को लॉन्च करने जा रही हैं, जिसमें पहला डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) और दूसरे का नाम चक्षु रखा गया है, जिसका मतलब आंख होता है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन दोनों पोर्टल को लॉन्च करते हुए बताया है कि यदि कोई नंबर किसी फ्रॉड के लिए इस्तेमाल हो रहा है तो इन सभी जगहों पर उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

चक्षु पोर्टल पर कर सकते हैं शिकायत

अब दूसरे पोर्टल चक्षु की बात करें, तो इसमें लोग संदिग्ध फ्रॉड कॉल, मैसेज या ई-मेल की शिकायत कर सकते हैं. इसमें आपको स्क्रीनशॉट भी साझा करना होता है और बताना होता है कि क्या बोलकर आपको कॉल या मैसेज किया गया. इसके बाद आपको शिकायत का पूरा ब्योरा मांगा जाता है और इसमें शिकायत दर्ज की जाती है. चक्षु पोर्टल में आए नंबरों की जांच होती है और उन्हें हमेशा के लिए ब्लॉक किया जाता है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।

इसी तरह से सरकार का ही एक पोर्टल CEIR भी जारी किया गया है, जिसमें लोग चोरी होने वाले मोबाइल फोन और उसमें लगे सिम कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन किए जाते है। इस पोर्टल से लाखों मोबाइल फोन और सिम कार्ड को बंद किया जा चुका है। सरकार का दावा है कि अब रोजाना करीब ढ़ाई हजार फ्रॉड नंबरों को ब्लॉक किया जा रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular