Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaजीजा हो तो ऐसा, साली के लिए किया ऐसा काम, लोग कर...

जीजा हो तो ऐसा, साली के लिए किया ऐसा काम, लोग कर रहे है जबरदस्त तारीफ

Haryana Famous and Viral Marriage: कहते है दुनिया में अगर कुछ बदलना है तो इसके लिए कुछ पहले खुद को बदलना होगा. ऐसा ही कुछ किया है हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले एक युवक ने. दरअसल हरियाणा के महेंद्रगढ़ के मोहल्ला खोजावाडा में एक व्यक्ति ने पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी साली की शादी से एक दिन पहले लड़की को घोड़ी पर बैठाकर ठीक लड़के की तरह बनवारा निकाला. इस बात की चर्चा पूरे शहर में है. जिस किसी ने भी जीजा के इस कार्य की सराहना की लोग उनकी तारीफ़ कर रहे है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस महेंद्रगढ़ के मोहल्ला खोजावाडा में एक जीजा ने पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी ही साली की शादी से एक दिन पहले लड़की को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला ताकि लोगों की सोच बदल गयी. इस बात की चर्चा बनवारा की चर्चा पूरे शहर में है.

बता दे महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला खोजावाड़ा में रहने वाले अनिल कुमार बिजली निगम महेंद्रगढ़ में फोरमैन के रूप में काम करते हैं. उन्होंने खुद ह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा म्हारी लाडो-मेरी शान संदेश को बल दिया था. उन्होंने अपनी साली ज्योति की शादी के एक दिन पहले बनवारा निकाला और समाज को एक नया संदेश दिया.

बता दे ज्योति के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था. यही नहीं इसके बाद वो अपने जीजा के पास ही पली बढ़ी और ग्रेजुएट किया. बता दे अनिल कुमार फोरमैन के दो लड़के भी हैं जो इस वक़्त पढ़ाई कर रहे हैं. बता दे अनिल कुमार फोरमैन कभी भी ज्योति को माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी और अपनी बेटी की तरह पढ़ाया और अब शादी करने जा रहे है. आज उनकी सरहाना पूरे देश में हो रही है. लोग कह रहे है जीजा हो तो ऐसा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular