Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaJanDhan Account:जीरो बैलेंस खाता धारक हो जाएं सतर्क, वित्त मंत्री ने दी...

JanDhan Account:जीरो बैलेंस खाता धारक हो जाएं सतर्क, वित्त मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी

नई दिल्ली PM JanDhan Yojana: गरीब और बेसहारा लोगो की मदद के लिए केंद्र सरकार ने पीएम जनधन योजना की शुरुआत 2014 में की थी। जिसमें सरकार इसकी सुविधाओं को पूरा करने के लिए नई नई स्कीम निकालकर इनकी मदद कर रही है इसके लिए  इस सरकारी स्कीम का फायदा उठान के लिए अब देश के करोड़ों लोग अपना खाता खुलवा रहे हैं। अभी हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी दी है। कौटिल्य इकोनॉमिक 2023 के उद्घाटन के समय निर्मला सीतारमण ने पीएम जन-धन खाते का जिक्र किया है। जिसमें उन्होने बताया कि आज यह योजना देश में वित्तीय बैलेंस बनाने का सबसे बड़ा साधन बनी है।

- Advertisement -

कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2023 के उद्घाटन के समय वित्त मंत्री ने कहा कि 50 से ज्यादा जारी की गई सरकारी योजना के तहत मिलने वाला लाभ सीधे पीएम जन-धन योजना के लाभार्थियों के सीधे खाते में जाता है। यानि कि ये रकम सीधे खाते में डाली जाती है। पीएम जन-धन योजना लोगों को सहारा देने का एक बड़ा जरिया बन चुकी है।

खाते में जमा हुए इतने करोंड़ रुपये

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक पीएम जन-धन स्कीम के तहत 50.70 करोड़ लोगों को करीब 206,781.34 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसको लेकर सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि स योजना का लाभ सबसे अधिक महिलाओं को मिल रहा है जिसमें 50 करोड़ रुपये जनधन खातों में से 56 फीसदी खाते महिलाओं के हैं। 67 फीसदी खाते ग्राणीण एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इन सभी खातों के द्वारा करीब 34 करोड़ रुपये कार्ड भी जारी हुए हैं।

- Advertisement -

सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने आतंकवाद से उत्तपन्न चुनौतियो को भी सबके सामने रखते हुए जोर दिया है कि निवेशकों तथा बिजनेस से जुड़ें फैसलों को करते समय ऐसे कारकों को ध्यान में रखना होगा, जिसके बारे में ये कहा कि केन्द्रीय सरकार लोन को लेकर काफी सतर्क है और उन्होने ये भी बताया कि इसको लेकर वित्तीय प्रबंधन भी किया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular