Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaश्रीराम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीर हो रही वायरल,अंतरिक्ष से दिखी अयोध्या नगरी...

श्रीराम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीर हो रही वायरल,अंतरिक्ष से दिखी अयोध्या नगरी की अद्भुत तस्वीर

Ram Mandir Look From Space: आज का दिन पूरे देशवासियो के लिए खुशियो भरा दिन रहा है क्यो कि अयोध्या में एक बार फिर लंबे समय के बाद भरृगवान राम के अपनी जन्मभूमि में विराजमान किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की। उस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े पुजारी शामिल रहे।

- Advertisement -

जहां एक ओर लोग धरती से अयोध्या की तस्वीर का लुफ्त उठा रहे थे तो वही दूसरी ओर अतरिक्ष से भी अयोध्या की तस्वीरे ली जा रही थी। आज के दिन ISRO ने भी अयोध्या और श्रीराम मंदिर से जुड़ी सैटेलाइट तस्वीर जारी की। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में देखें अंतरिक्ष से राम मंदिर काफी अद्भुत दिखाई दे रहा है..

देश की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था ने पूरे देश को अंतरिक्ष से ही राम मंदिर के भव्य दर्शन कराए। बता दें कि, अयोध्या की सैटेलाइट तस्वीर जिस भारतीय उपग्रह से ली गई है, उस सैटेलाइट्स का इस्तेमाल सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक में भारतीय सेना की मदद के लिए किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह तस्वीर कार्टोसैट-2 (Cartosat-2) सीरीज की एक सैटेलाइट से ली गई है।

- Advertisement -

इसरो के मुताबिक, ये कार्टोसैट सैटेलाइट इस सीरीज में सात सैटेलाइट्स हैं, जो भारत की पूरी धरती से लेकर सीमाओं पर नजर रखने का काम करती हैं। इन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल चीन के साथ सीमा संघर्ष के दौरान भी किया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, इसी सैटेलाइट की मदद से पाकिस्तान में छुपे आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इसके साथ ही बालाकोट एयर स्ट्राइक भी की गई थी। बताया जा रहा है कि, अयोध्या की यह तस्वीर 16 दिसंबर 2023 को ली गई थी। जिसमें ISRO के द्वारा श्रीराम मंदिर के साथ अयोध्या का बड़ा हिस्सा दिखाई जा रहा है। जिसमें राम मंदिर के दाहिनी तरफ दशरथ महल भी नजर आ रहा है. वहीं ऊपर बाएं तरफ सरयू नदी दिख रही हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular