टीवी के लक्ष्मण को नही मिली अयोध्या में रहने की जगह,दर दर  भटकने को हुए मजबूर… 

 

नई दिल्ली। आयेध्या नगरी इस समय श्रीराम के मंत्रो से गूंज रही है। चारों ओर श्रीराम काे नारे सुनाई दे रहे है। अयोध्या में एक बार फिर से दिवाली मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जहां राम का आगमन एक बार फिर से अयोध्या नगरी में होना है। ऐसे में टेलीविजन जगत के राम, सीता और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंचे है। जहां सड़कों पर अपने अराध्य राम लक्ष्मण के साथ सीतो को घूमते देख उनके फैंस और भक्तगण सभी उनके स्वागत में कोई कसर छोड़ते नहीं दिखा रहे थे।

दरअसल ये तीनों एक्टर्स राम जन्मभूमि में होने वाले मंदिर के इनोग्रेशन समारोह में नही बल्कि अपने एल्बम की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे हैं। आज तक चैनल में दिए एक इटंरव्यू में रामांनद सागर के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया हैं, ‘दरअसल हम एक भजन के म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचे थे। जहां हमें यहां के निवासियों का भरपूर प्यार और सम्मान मिला है। हमारा भजन 22 जनवरी को रिलीज किया जाए इसलिए प्रोड्यूसर चाहते हैं कि हम अयोध्या में तीन दिन के लिए रुके।’

अगर भगवान ने चाहा, तो होटल में कमरा मिल जाएगा

आजतक मीडिया के अनुसार सुनील(लक्ष्मण) को इनोग्रेशन का निंमत्रण मिला है। वो वहां जाने के लिए भी काफी उत्साहित हैं,लेकिन उनके पास एक समस्या यह आ रही है कि उन्हें होटल में बुकिंग नहीं मिल पा रही है। वहां की सभी होटल्स बुक है,यहां तक कि कोई कमरा भी खाली नहीं है। ऐसे में यदि रूकने के लिए कोई कमरा नही मिलता है, तो फिर दर्शन करना मुश्किल हो सकता है। मेरी फ्लाइट तो कंफर्म हो चुकी है, लेकिन अब रूम को लेकर यही सोचता हूं कि अगर भगवान श्रीराम ने चाहा, तो कमरे की भी व्यवस्था जरूर हो जाएगी।’