Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaबीच सड़क लेटकर डांस करने लगी लड़की, देखकर आ जाए शर्म

बीच सड़क लेटकर डांस करने लगी लड़की, देखकर आ जाए शर्म

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर लड़के लड़कियों के रील वीडियो काफी वायरल हो रहे है। जिसमें कभी मेट्रो ट्रेन में इनके डांस देखने को मिल जाते है तो कभी सड़क के बाहर इनके डांस नजारे देखने को मिल रहे है। जिस पर भले ही प्रशासन अपनी नजर  बनाए हुए है लेकिन सारे नियम कानूनों को तोड़कर ये अपनी सारी मर्यादा खो देते है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक स्कूली छात्रा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो स्कूल जाने के दौरान बीच सड़क पर जाकर डांस करने लग जाती है। कभी वो बैठकर तो कभी पूरी सड़कर पर लेटकर डांस कर रही होती है। इस नजारे को देख पास खड़े लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस स्कूली छात्रा (School girl dance on road) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सड़क पर डांस करती नजर आ रही है।

- Advertisement -

स्कूली छात्रा के डांस वीडियो को @GaurangBhardwa1 ट्विटर अकाउंट पर  अपलोड किया गया है। जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा हैं। जिसमें एक लड़की स्कूल की ड्रेस पहने रोड पर डांस (School girl dance in front of traffic) कर रही है,  और साथ में अपना बैग भी ली हुई है। पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि उसने कंधे पर टंगे बैग को वो एक किनारे फेंक देती है और बीच रोड पर आकर सबके सामने डांस करने लग जाती है। लोग इस नजारे को देख हैरान भी हो रहे है कि एक और लड़कियां डरी सहमी नजर आती है तो दूसरी और सारी शर्म मर्यादा को दर-किनार कर इस तरह के हरकत बीच सड़क पर आकर करने लग जाती हैं।

स्कूली छात्रा ने रोड पर किया डांस

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपना बैग लेकर रोड पर जाती है, फिर बैग को पीछे फेंक देती है और रोड पर जाकर लेट लेटकर डांस करने लग जाती है। उसके बाद वो आपत्तिजनक स्टेप्स देकर डांस करते नजर आती है। रोड पर रेड लाइन ऑन है, इस वजह से ट्रैफिक थमा हुआ है। वो इसी बात का फायदा उठाकर ट्रैफिक के बीच आकर डांस करने लगती है. वहां मौजूद तमाम ऑटो चालक, बाइक चालक और कार वाले इस नजारे को देखने लगते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular