Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaबाइक चोरी करके ले गए चोर ने वापस की बाइक, फेसबुक पर...

बाइक चोरी करके ले गए चोर ने वापस की बाइक, फेसबुक पर लिखे पोस्ट से भावुक हो गया चोर

नई दिल्ली। आज के समय में मोबाइल कार से लेकर बाइक की चोरी होना एक आम बात हो चुकी है। घर के बाहर जैसे ही आप बाइक खड़ी करेंगे, कुछ ही देर में इसके चोरी होने की खबर से मोहल्ला गूंज उठेगा। फिर लाख कोशिश होने के बाद भी चोरी गए वाहन को पा पाना मुश्किल है। लेकिन एक चोरी ऐसी भी देखने को मिली है कि चोर ने खुद आकर चोरी की गई बाइक को वापस करके अपनी ईमानदारी जाहिर की है।

- Advertisement -

हैरान कर देने वाला यह घटना गुजरात के सूरत शहर की है. जहां वराछा इलाके में बनी मिडिल प्वाइंट नाम की इमारत में परेश भाई पटेल के साथ यह घटना बीती।  जिनकी कुछ दिन पहले ही एक बाइक चोरी हो गई थी।

लेकिन बाइक को चोरी के बाद दोबार वापस मिलना एक किस्मत की बात हो सकती है। लेकिन इस बार का चोरी का किस्सा कुछ हैरान कर देने वाला सामने आया है। जिसमें चोर खुद बाइक को पहुचाकर चला गया।

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब परेश भाई पटेल की बाइक जैसे ही उन्हें अपार्टमेंट में नही तब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तब उनके बाइक की चोरी के होने का पता चला। इसके बाद इसकी जानकारी  पुलिस के दी गई। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए कहा कि – “श्रीमान सज्जन चोर आप मेरी बाइक तो लेकर चले गए हैं, लेकिन बगैर चाबी और आरसी के आपको काफी ज्यादा दिक्कत होगी, इसलिए आपकी सुविधा के लिए मैंने बाइक की चाबी और आरसी पार्किंग में जनरेटर के ऊपर कोने में रखी है, जिसे आप ले जाइए ।” आपको मेरी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, मैं अपना गुजारा साइकिल से कर लूंगा.

बाइक वापस कर गया चोर

ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, चोर दो दिन के भीतर ही बाइक वापस करके चला गया। यह इमानदार चोर का नजारा पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब लोग चोर की भी काफी तारीफ कर रहे है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular