Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaSchools Closed: 10 नवंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, 5वीं...

Schools Closed: 10 नवंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, 5वीं क्लास के बच्चे घर पर ही रहें

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ते प्रदूषण के चलते लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है। जिससे सांस लेने की समस्या के साथ आंखों में काफी जलन देखने को मिल रही है। जो लोगों की सेहत पर गहरा असर डाल रही है। ऐसे समय में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए है।

- Advertisement -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के द्वारा जानकरी दी है। जिसमें पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे. राजधानी इन दिनों प्रदूषण के धुंध से ढकी हुई है। जिसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक माना जाता है।

- Advertisement -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहने के आदेश दिए है। “जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दिया गया है.’

रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के साथ कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया था। वही द्वारका,से लेकर शाहदरा और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों के हालात बेहद ही खराब हैं। वही आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है, जो आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकती है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के भड़ने का सबसे बड़ा कारण पंजाब और हरियाणा में फसल के बाद धान की पराली जलाने से है।  जिससे दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NCR राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ तुरन्त बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular