Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaLucky Animal: वास्तु शास्त्र में गिलहरी का दिखना देता है ये सकेंत,...

Lucky Animal: वास्तु शास्त्र में गिलहरी का दिखना देता है ये सकेंत,  ना करें इसे नजरअंदाज

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र हो वास्तु शास्त्र ये दोनों हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालने का काम करते है। जिसमें हमारे जीवन में कुछ ऐसी चीजे भी आसपास नजर आती है जो शुभ अशुभ का सकेंत देती है। जिस तरह से बाहर जाने के दौरान बिल्ली का रास्ता काट लेना अशुभ माना जाता है तो वही गिलहरी का बार बार दिखना हमारे जीवन में शुभ सकेंत देता है। आइए जानते हैं कि गिलहरी का दिखना किस तरह का संकेत देता है।

- Advertisement -

गिलहरी शुभ या अशुभ

हमारे घर के आसपास गिलहरी हमेशा नजर आती है। यदि आपको घर आंगन में रोज गिलहरी दिख रही है तो इससे व्यक्ति का सौभाग्य जागता है। में गिलहरी देखने का एक अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है या आपकी कोई अधुरी इच्छा पूरी होने वाली है।

मिलता है ये संकेत

यदि आपके घर के अंदर रोज गिलहरी आ रही है, तो इसका अर्थ है कि घर में कोई नया नन्हा मेहमान आने वाला है अर्थात आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है।

- Advertisement -

रसोई में गिलहरी देखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी रसोई घर में गिलहरी नजर आती है, तो इसका अर्थ है कि जीवन में आपके घर में धन लक्ष्मी बनी रहेगी, कभी अन्न की कमी नही पड़ेगी।

सपने में गिलहरी देखना

यदि किसी व्यक्ति को सुबह-सुबह गिलहरी नजर आती है उसका वो दिन काफी अच्छा गुजरता है। वहीं, अगर किसी को सपने में गिलहरी नजर आती है, तो इसका मतलब है। कि आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होने वाली हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular