Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaसमझा रंगीन पत्थर, वह निकला बेशकीमती 460 करोड़...

समझा रंगीन पत्थर, वह निकला बेशकीमती 460 करोड़…

Man Keeps Rock For Years Thinking Its Gold : कब क्या वायरल हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. अभी हाल ही में एक शख्श के साथ ऐसा ही हुआ है. दरअसल साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मैरीबोरो रीजनल पार्क में डेविड होल मेटल डिटेक्टर से प्राचीन वस्तुओं और खनिजों की खोज कर रहे थे. इसी बीच उन्हें एक लाल रंग का भारी पत्थर मिला. इस लाल रंग के पत्थर में पीले रंग की झलक भी थी. इस पत्थर के चारों तरफ पीली मिट्टी जमा थी. जब डेविड नाम के शख्स ने इस पत्थर को धुला तो वह सोने की तरह चमक रहा था.

- Advertisement -

आप खुद सोचिये अगर ऐसी पत्थर आप के पास आ जाए तो क्या करेंगे? वैसे ही इस शख्श ने भी किया. डेविड ने भी इस पत्थर को काटने तोड़ने फोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया. डेविड ने एसिड से उस पत्थर को जलाने की भी कोशिश की लेकिन वो सोना था ही नहीं की ऐसा कुछ होता. कुछ दिन तक बहुत ही मेहनत करने के बाद भी जब उस पत्थर का डेविड कुछ कर नहीं पाए तो वो इस पत्थर को मेलबर्न के म्यूज़ियम ले गया.

जानिये क्या पता चला

आपकी जानकारी के लिए बता दे जब डेविड इसे म्यूजुम लेकर गए तो पता चला की ये एक उल्कापिंड है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ये किसी और दुनिया से आया है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये बहुत ही ज्यादा कीमती है.इससे भी सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस धातु की कीमत लगाई ही नहीं जा सकती. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे धातु धरती पर मिलते ही नहीं है. इस पत्थर का वजन करीब 17 किलो का है. ये पत्थर 460 करोड़ साल पुराना है. अभी यह पता नहीं चला है की यह कौन से आकाशगंगा के किस हिस्से से आया है.

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular