Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaमिट्टी के टीले में छुपे 25 फीट लंबे सांप ने जब दिखाया...

मिट्टी के टीले में छुपे 25 फीट लंबे सांप ने जब दिखाया अपना विकराल रूप, फुफकार से उड़े होश

नई दिल्ली। King Cobra Video: भारत में सांप की कई प्रजातियां देखने को मिलती है। जिनमें कुछ कम जहरीले तो कुछ ज्यादा जहरीली होती है। सांप किसी बी प्रजाति का हो उसके सामने आते ही लोगों के होश उड़ जाते है। फिर बात कोबरे की हो तो आपकी जान सूख सकती है। क्योकि कोबरा का जगह सबसे खतरनाक माना जाता है। कोबरा सांप को देखकर लोग पसीने पसीने हो जाते है। ऐसा ही नजारा एक टीले में देखने को मिला जिसके फुफकार से वहां के लोग डरे हुए हैं।

- Advertisement -

गर्मी का मौसम हो या फिर बारिश का सांप आपको हर रास्ते से लेकर घर के सान पास देकन को मिल जाते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक रेत के टीले से सांप ने निकलते ही फैला दी दहशत। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सांपो के वीडियो को देख लोगों की जान हलक पर अटकी हुई है।

सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप अपन विकराल रूप से लोगों को डराते नजर आ रहा है। उस राह से गुजरते लोगों ने सांप के इस भयानक रूप को देखा तो तुंरत सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप दुनिया का सबसे लंबा और खतरनाक किंग कोबरा सांप बताया जा रहा है। जो 25 फीट लंबा है।

- Advertisement -

उड़ीसा में पाया गया किंग कोबरा सांप

वायरल रहा वीडियो उड़ीसा के एक गांव का बताया जा रहा है। मजहां सांप को पकड़ने वालों को बुलाया गया था। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से  रेस्क्यू करने वाले दोनों लोगों ने सांप को पकड़ने के बाद उसे मारा नही है बल्कि जंगल में लाकर छोड़ दिया हैं। सांप के रेस्क्यू करने वाले ये दो फारेस्ट गॉर्ड ने जैसे ही सांप को जंगल की झाड़ियों के बीच छोड़ा, वो तेजी से साथ वहां से दूसरी ओर जाकर छिप गया। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं। इतना लंबा किंग कोबरा सांप आपने भी कभी नहीं देखा होगा। लोग इस वीडियो को देखकर काफी कमेंट कर रहें हैं ओर इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहें हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular