Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaजहरीले किंग कोबरा को जब Kiss करने लगा कुत्ता, दोनों का प्यार...

जहरीले किंग कोबरा को जब Kiss करने लगा कुत्ता, दोनों का प्यार देख लोग हुए हैरान

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी जोक्स वाले होते है तो कुछ हैरान कर देने वाले होते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक जरीले सांप को अपने से अलग दूसरे जानवर के साथ प्यार हो गया है।

- Advertisement -

सांप के प्रति कुते के प्यार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक दूसरे के जानी दुश्मन कहे जाने वाली यह जोड़ी एक दूसरे पर प्यार लूटाते नजर आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप और एक कुत्ते (dog licking snake viral video) के बीच प्यार दिखाई दे रहा है. कुत्ते का बच्चा, सांप को प्यार से चाट रहा है और सांप भी अपनी प्रकृति के अनुसार, ना तो उसपर हमला कर रहा है, और ना ही दांत गड़ा रहा है।

- Advertisement -

इससे पहले भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें सांप और गाय के बीच का प्यार देखने को मिला था। ये नजारा काफी हैरान करने वाला है क्योंकि शायद ही आपने इससे पहले इन दो जीवों के बीच ऐसा कुछ देखा होगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular