Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaरंगोली मिटाने पर महिला को आया गुस्सा, ताव में आकर तोड़ दिया...

रंगोली मिटाने पर महिला को आया गुस्सा, ताव में आकर तोड़ दिया फोर व्हीलर का कांच

नई दिल्ली। दीपावली के खास दिन में हर कोई अपने घरों को दिए-मोमबत्ती के साथ  सजाता है। उस दौरान हर कीोई अपने दरवाजे के सामने सुंदर सुंदर रंगोली डालकर अपने द्वार को सुशोभित भी करता है। लेकिन घर पर डाली गई रंगोली किसी के द्वारा मिटा दी जाए, तो आप समझ सकते है कि इसका अंजाम भी कितना खतरनाक हो सकता है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक नजारा नरसिंहपुर में देखने को मिला। जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला गुस्सो में कर हाथ में रॉड लिए फोर व्हीलर का कांच तोड़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला के गुस्से से लाल होने के कारण उसके घर पर डाली गई रंगोली थी जिस पर गाड़ी ने चलकर बिगाड़ दिया था।

- Advertisement -

महिलाअपने घर की बिगड़ी रंगोली को देख गुस्से से लाल हो गई ,और ताव में आकर कांच का शीशा फोड़ने लगी। इस पर घर के लोगों ने मना भी किया लेकिन उसके ताव के सामने किसी की भी ना चली। वहां पर खड़े किसी शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में जब कैद किया तो वो इस वीडियों को रिकार्ड करनते देख और भड़कने लगी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular