नई दिल्ली। दीपावली के खास दिन में हर कोई अपने घरों को दिए-मोमबत्ती के साथ सजाता है। उस दौरान हर कीोई अपने दरवाजे के सामने सुंदर सुंदर रंगोली डालकर अपने द्वार को सुशोभित भी करता है। लेकिन घर पर डाली गई रंगोली किसी के द्वारा मिटा दी जाए, तो आप समझ सकते है कि इसका अंजाम भी कितना खतरनाक हो सकता है।
ऐसा ही एक नजारा नरसिंहपुर में देखने को मिला। जिसका वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला गुस्सो में कर हाथ में रॉड लिए फोर व्हीलर का कांच तोड़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला के गुस्से से लाल होने के कारण उसके घर पर डाली गई रंगोली थी जिस पर गाड़ी ने चलकर बिगाड़ दिया था।
महिलाअपने घर की बिगड़ी रंगोली को देख गुस्से से लाल हो गई ,और ताव में आकर कांच का शीशा फोड़ने लगी। इस पर घर के लोगों ने मना भी किया लेकिन उसके ताव के सामने किसी की भी ना चली। वहां पर खड़े किसी शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में जब कैद किया तो वो इस वीडियों को रिकार्ड करनते देख और भड़कने लगी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है।