Jaipur Desk: सोशल मीडिया के जमाने में हर एक चीज का फायदा लोग बड़े अच्छों से उठाते हैं। हर एक चीज के कई फायदे होते हैं। लोग सोशल मीडिया पर किचन के सामान से तकनीकी उपकरण बना लेते हैं। स्कूटी और मोटरसाइकिल के भी एक से बढ़कर एक फायदे देखने को मिल रहे हैं। स्कूटी में लोग फ्रीज का फायदा उठाने लगे हैं। बियर ठंडी करने के लिए स्कूटी की डिग्गी को काम में ले लेते हैं। स्कूटी के फायदे जानकार आज तक तो आप इतना खुश नहीं होंगे। लेकिन आज वाली तकनीक को देखकर तो आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

वायरल वीडियो की सच्चाई

आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे जो टू-व्हीलर के लिए स्कूटी को पहली पसंद बताते हैं क्योंकि उसमें सामान रखने के लिए स्पेस मिलता है। वहीं स्कूटी की सीट के नीचे भी थोड़ा स्पेस होता है जिसमें लोग कुछ न कुछ रख ही लेते हैं। अब स्कूटी के नीचे जो स्पेस होता है, उसके अंदर लोग जरूरी सामान रखते दिखे होंगे मगर क्या आपको कोई ऐसा मिला है जिसने उस स्पेस को आइस बॉक्स के तौर पर यूज किया हो। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि लड़कों ने स्कूटी के नीचे बर्फ और बीयर रखा हुआ है। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।

स्कूटी का वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lakshay.bhareja9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पाजी मैं भी आ रहा हूं, मेरे लिए भी बचाकर रखो। दूसरे यूजर ने लिखा- यही फायदे हैं स्कूटी के। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं गुजरात से यह देख रहा हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lakshay Bhareja (@lakshay.bhareja9)