Jaipur Desk: ओटीटी पर लोगों के लिए बेहद रोमांचकारी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ सुर्ख़ियों में रहती है। अब फिल्मी पर्दे पर वेब सीरीज के कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। जल्द ही बेहतरीन फिल्मों में उतरने की तैयारी में है। आने वाली फिल्म में अली फजल का रोल कोई दूसरा बंदा करते दिखाई देगा। ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। सचिव जी की वेब सीरीज में भूमिका को लेकर पूरी जानकारी खबर में दी गई है।
फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब फिल्मी पर्दे पर उतरने की तैयारी में है। बता दें कि इस सीरीज को अब फिल्म में बदला जा रहा है जिसमें अब लीड रोल में ‘पंचायत’ वाले सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार भी नजर आएंगे।
याद दिला दें कि इस सीरीज में लीड रोल में गुड्डू और बबलू पंडित के रोल में अली फजल और विक्रांत मैसी नजर आए थे। जब इस फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हुई तो खबर ये थी कि फिल्म में भी यही दोनो लीड रोल में दिखेंगे। हालांकि, अब खबर है कि विक्रांत मैसी इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
‘पंचायत’ के जितेंद्र कुमार
काफी समय पहले इस सीरीज को फिल्म में बदलने को लेकर अनाउंस किया जा चुका है। अब इस फिल्म में एक बड़ा चेंज फैन्स को देखने को मिलेगा। खबर है कि विक्रांत मैसी की जगह अब इसमें ‘पंचायत’ के जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी भी नजर आनेवाले हैं। दरअसल वजह ये बताई जा रही है कि विक्रांत मैसी अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी है।