पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं के परिणामों के बारे में घोषणा करते हुए, छात्राओं के इंतजार को भी खत्म कर दिया है। इस घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

इस साल कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने 99 फीसदी अंक पाकर पूरे राज्य में टॉप किया था। उन्होंने कुल 693 अंक प्राप्त किए हैं। तो वहीं सम्यप्रिया गुरु ने पुरुलिया जिला स्कूल में 98.86 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है, उनको कुल 692 नंबर मिले हैं।

तो वहीं तीसरे स्थान पर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की सुष्मिता बंशुरी, दक्षिण 24 परगना के नौरीत रंजन पलाओ हैं। उन्होंने कुल 86.31 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इस परीक्षा परिणाम में कौन जिले रहे आगे

इस WBBSE माध्यमिक परीक्षा 2024 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में कलिम्पोंग 96.26% के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर 95.41% के साथ दूसरे स्थान, कोलकाता और पश्चिम मेदिनीपुर ने 91.62% और 91.41% की दर के साथ शानदार प्रदर्शन किया था।
आपको बता दें कि इस साल पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या 7 लाख 65 हजार 252 है, और सेकेंडरी में पास हुए रेट 86.90 फीसदी है। तो वहीं पिछले वर्ष की तुलना में ये प्रतिशत बेहतर साबित रहा है। इस पासिंग रेट में आपको पश्चिम बंगाल का कालिम्पोंग सबसे आगे है और ये पूर्वी मेदिनीपुर दूसरे नंबर पर व कलकत्ता तीसरे नंबर पर है।

किस तरह से चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड

इसके लिए सबसे पहले आपको ‘WB Madhyamik 10th Result 2024’ लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करना होगा, इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, और अब आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। यदि आप अपने रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड और प्रिंटआउट करना चाहते हैं तो यहां पर आराम से कर सकते हैं।