नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का पिटारा खुलना शुरू हो गया है। जिसमें हर किसी की निगाहें आने वाले परिणाम पर चिकी हुई है। इनमें से छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, यह आने वाले आकड़ों से साबित होने लगेगा। नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं।

सामने आ रहे नतीजों में मध्य प्रदेश जहां शिवराज चौहान की ओर बढ़ता रूख इस सरकार के आने का संकेत दे रहा है तो वहीं राजस्थान में राजस्थान से दीया कुमारी  विद्याधर नगर से आगे चल रही हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. सचिन पायलट टोंक सीट से आगे चल रहे हैं. वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे चल रही हैं. बाबा बालकनाथ तिजारा सीट से आगे चल रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर झोटवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं. शांति धारीवाल कोटा उत्तर से आगे चल रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से आगे चल रहे हैं।

वही छत्तीसगढ़ की ओर बढ़े तो यहां पर देखे गए रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 23 और बीएसपी+ 0 सीटों पर आगे चल रही हैं