राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा हो चुकी थी लेकिन अब इस तारीख को बदल दिया गया है। आपको बता दें कि राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को चुनाव होना था लेकिन अब इस तारीख को बदल दिया गया है। जानकारी दे दें की अब नई तारीख 25 नवंबर तय की गई है। मतदान को एक ही चरण में कराया जाएगा तथा इस चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आ जाएगा।

इस कारण बदली गई तारीख

आपको बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था। लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों, मीडिया प्लेटफार्मों तथा सामाजिक संगठनों ने चुनाव को लेकर अपनी बात रखी थी। बताया गया की 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है।

इस कारण बड़ी संख्या विवाह तथा मांगलिक उत्सव होंगे। ऐसे में लोगों को वोट के लिए जानें में असुविधा होगी और वोटिंग पर असर पडेगा। इस कारण से विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा सांस्कृतिक संगठनों ने निर्वाचन आयोग के सामने अपनी गुहार लगाई। आयोग ने इस बात पर विचार किया और चुनावों की तारीख को बदल कर 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया।

विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख

छत्तीसगढ़ में 7 तथा 17 नवंबर को होंगे चुनाव।
तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होंगे चुनाव।
मिजोरम में 7 नवंबर को होंगे चुनाव।
राजस्थान में 25 नवंबर को होंगे चुनाव।